In the wake of the coronavirus threat, Cricket Australia have announced that this series will be played in front of empty stands. During the toss, there was a unique sight between Kane Williamson and Aaron Finch when the two captains went to join hands and then stopped, Kane Williamson turned to look at his hands and Finch looked quite shocked.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे 13 मार्च 2020 को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, मैच के दौरान कोरोना वायरस का असर देखने को मिला, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। टॉस के दौरान केन विलियमसन और एरोन फिंच के बीच एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब दोनों कप्तान हाथ मिलाने गए और फिर रुक गए, केन विलियमसन अपने हाथों को देखने लगे और फिंच भी काफी हैरान नजर आए।
#AUSvsNZ #1stODI #KaneWilliamson #AaronFinch